बीकानेरवाला प्लास्टिक का कम से कम करे इस्तेमाल: रंजन तोमर

नोएडा:  छोटी छोटी बातों से कैसे इस पृथ्वी को प्लास्टिक के प्रकोप से बचाया जा सकता है का ताज़ा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला , शहर के समाजसेवी रंजन तोमर परिवार समेत जब ग्रेटर नॉएडा स्थित बीकानेरवाला रेस्टोरेंट में गए तो उन्होंने गोल गप्पे की 2 प्लेटें आर्डर की, पर जब वह प्लेटें आयी तो वह चौंक गए, पत्नी राखी तोमर ने भी इस बाबत राय सामने रखी , दोनों छाँटियाँ अलग अलग प्लास्टिक के डब्बों में थी, जबकि प्लेट भी प्लास्टिक एवं सबसे अजीब बात यह थी के गोल गप्पे भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक में पैक थे, यह दुखद भी था और गुस्सा दिलाने वाली बात भी , क्यूंकि इतनी बड़ी कंपनी को यह शोभा नहीं देता |

परिवार रेस्टोरेंट में ही बैठ कर खा रहा था तो हर प्लेट में इतनी बड़ी मात्रा में प्लास्टिक का इस्तेमाल की कोई आवश्यकता ही नहीं थी, यह सारी प्लास्टिक कूड़े में जाकर लगातार बढ़ते और ख़तम न किये जा सकने वाले ढेर में तब्दील हो जाती है , जिससे पर्यावरण को भारी नुक्सान होता है , लगातार हज़ारों की संख्या में जानवर इस प्लास्टिक के कारण मारे जाते हैं , देश में पूजी जाने वाली गौ वंश लगातार इसका शिकार हो रही हैं , समुद्रों में मछलियां एवं अन्य जानवर इन्हे निगलकर अथवा इनमें फंसकर मर रहे हैं , लाखों प्रजातियां विलुप्त हो चुकी हैं अथवा होने वाली हैं
ऐसे में तोमर ने ट्विटर के माध्यम से बीकानेरवाला कंपनी को फोटो समेत भेज जवाब माँगा , इसके बाद समाजसेवियों और पर्यावरणविदों ने भी इस बाबत सवाल उठाये , समाजसेवी पुष्कर चांदना ने कहा के यदि कंपनी इस प्रकार के कार्य करती रहती है तो जनता को स्वयं कंपनी का बायकाट करना चाहिए।  शृष्टिसेवक नामक संस्था ने भी इस बाबत कंपनी से सवाल किआ एवं पर्यावरण दिवस के नज़दीक होने की बात कही और इस दौरान कंपनी से पृथ्वी के लिए यह बदलाव करने को कहा , इसी के साथ ही ब्लॉगर गौरव छिब्बर ने कहा के इस तरह पर्यावरण को हो रहे नुक्सान को तुरंत रोका जाना चाहिए , ग्लास के बने बार बार इस्तेमाल करने वाले कंटेनर इस कार्य के लिए इस्तेमाल किये जाने चाहिए।
चारों  और से अपने को घिरे हुए देख कंपनी ने रंजन तोमर  को जवाब भेजा है के जल्द से जल्द कंपनी इस मामले में कुछ प्रभावी कदम उठाएगी , कंपनी का संज्ञान लेना अपने आप में एक अच्छी बात तो है किन्तु क्या सच में कंपनी इस तरह के कार्यों पर रोक लगाएगी यह देखना होगा , तोमर ने  मीडिया के मध्य से कहा के वह लगातार इस बाबत लड़ाई लड़ते रहेंगे ताकि बदलाव आता रहे , साथ ही शहरी जनता से यह अपील की के बीकानेरवाला अथवा अन्य ऐसे रेस्टोरेंट से खाना कहते समय प्लास्टिक के हो रहे ज़्यादा इस्तेमाल को रिपोर्ट करें एवं यदि वह नहीं बदलते हैं तो ऐसी जगहों को बॉयकॉट करें।

Facebook Comments