सपा प्रबुद्ध सभा ने मनाई समाजवादी चिंतक लोकबंधु राजनारायण की जयंती

नोएडा: सपा नोएडा महानगर ने महानगर अध्यक्ष दीपक विग की अध्यक्षता में  महानगर कार्यालय सेक्टर 9 में लोकबंधु राजनारायण की 39 वीं पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित करके उनको सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया, इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने कहा की राजनारायण एकमात्र ऐसे नेता थे जिन्होंने तत्कालिक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ना सिर्फ कोर्ट में हराने का काम किया था बल्कि वोट से भी उन को पराजित करने का काम किया था, उन्होंने हमेशा गरीबों शोषित, वंचितों, की लड़ाई लड़ने का काम किया 1952 में पहली बार उत्तरप्रदेश विधान सभा का सदस्य निर्वाचित होने के बाद गरीबों की रोटी के लिए विधानसभा को भी सत्याग्रह का मंच बनाने से परहेज नहीं किया |

कार्यक्रम में मौजूद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा की भारतीय लोकतांत्रिक राजनीति में लोक बंधु राज नारायण आम आदमी के हित चिंतक थे इनकी बेहतरी के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया तथा वह सच्चे समाजवादी नेता थे, वहीं सपा नेता योगेंद्र शर्मा ने कहा की डॉ राम मनोहर लोहिया ने यहां तक कह दी की लोकबंधु राजनारायण के जीते जी इस देश में लोकतंत्र मर नहीं सकता 1966 से 1972 और 1974 से 1977 तक राज्यसभा सदस्य रहे तथा दो बार लोकसभा सदस्य के रूप में भारतीय संसदीय मूल्यों को नई ऊंचाई प्रदान की, मंच का संचालन महासचिव शंभू प्रसाद पोखरियाल ने किया उन्होंने कहा कि राजनारायण सच्चे देशभक्त थे, कार्यक्रम में मौजूद मुख्य लोगों में दीपक विग, सुनील चौधरी ,योगेंद्र शर्मा ,शकील सैफी ,गौरव चाचरा, दिलबर सिंह रावत, शंभू प्रसाद पोखरियाल ,योगेश भाटी ,गौरव कुमार यादव , सुनीता शारदा,कुलदीप शर्मा ,हीरा सिंह नेगी, अतुल यादव, मुन्ना आलम ,कौशल्या भट्ट ,अजीम अली जैदी, विशाल, रोजी लांबा, कवित गुर्जर, अभिषेक यादव, रंजीत पटेल, साहिल चौधरी, शहजाद, तनवीर हुसैन, नदीम, अब्दुल ,नन्हे मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Facebook Comments