उत्तर प्रदेश में 500 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाएं शीघ्र होंगी स्थापित

लखनऊ: प्रदेश की सौर ऊर्जा नीति-2017 के अन्तर्गत प्रथम चरण में प्रतिस्पर्धात्मक बिडिंग के द्वारा 500 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना स्थापना हेतु आवंटित की गयी। प्रथम चरण में आवंटित सौर पावर परियोजनाओं की कमिशनिंग निजी निवेशक द्वारा की जा रही है। इस प्रकार जनपद बदांयू में लगभग रुपये 650 करोड़ के निजी निवेश से 130 मेगावाट क्षमता की सौर विद्युत परियोजनाओं की कमिशनिंग की जा चुकी है। इन 130 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाओं की स्थापना से वर्ष में अनुमानतः 239.14 मिलियन यूनिट का उत्पादन अपेक्षित है, जो कि ग्रिड में इनजेक्ट की जायेगी।
निदेशक, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) भवानी सिंह खंगारौत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में मैसर्स अवादा नान-कन्वेशनल इनर्जी लिमिटेड द्वारा दिनांक 21 फरवरी, 2021 को तहसील दातागंज जनपद बदांयू में 30 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना की कमिशनिंग की गयी है। उससे पूर्व जनपद बदांयू की तहसील बिल्सी में मैसर्स तालुत्ताई फाइव प्रोजेक्टस लिमिटेड द्वारा दिनांक 05 जनवरी, 2021 में 50 मेगावाट क्षमता की तथा तहसील सहसवान जनपद बदांयू में मैसर्स अदानी सोलर इनर्जी फोर प्राइवेट लिमिटेड, गुजरात द्वारा 50 मेगावाट क्षमता की परियोजना की कमिशनिंग दिनांक 29 जनवरी, 2021 को की गयी है।

Facebook Comments