शाहीन बाग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य है: आदेश गुप्ता

नई दिल्ली:  भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा शाहीन बाग के प्रदर्शन को लेकर दिये फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आम जनमानस को ध्यान में रखकर यह फैसला दिया है।

शाहीन बाग प्रदर्शन 100 से अधिक दिनों तक चला जिससे आम जनमानस को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इस प्रदर्शन से मध्यम वर्गीय, व्यापारी, स्कूल के बच्चों और ऑफिस में कार्यरत बहुत से स्टाफ को 15 मिनट के रास्ते को तय करने में 2 घंटे से भी अधिक का समय लगता था।
आदेश गुप्ता ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अनिश्चित काल तक कब्जा नहीं किया जा सकता है चाहे वह शाहीन बाग में हो या कहीं और। संविधान में विरोध का अधिकार है तो आवागमन का भी अधिकार है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से कहती आयी है कि शाहीन बाग में जो बैठे थे वो प्रायोजित थे व जनता को भ्रमित कर रहे थे। न्यायालय ने भाजपा के इस वक्तव्य पर आज मोहर लगा दी है।

Facebook Comments