भारतवंशी महिला कमला हैरिस का वाइस प्रेजिडेंट के रूप में शपथ ग्रहण करना एक गौरवपूर्ण :अशोक भट्ट

नई दिल्ली: अमरीका की नई उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के मित्र और केलिफ़ोर्निया के पूर्व स्टेट वाटर कमिश्नर अनिवासी भारतीय अशोक भट्ट ने कहा है कि प्रेसिडेंट जो बाइडन और एक भारतवंशी महिला कमला हैरिस का वाइस प्रेजिडेंट के रूप में शपथ ग्रहण करने के साथ ही वाइट हाउस में अमरीका और भारत के एक नए युग की शुरुआत हो रही है।
भट्ट राष्ट्रपति बाइड़न और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बने।

उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति और विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्र वाला देश माने जाने वाले सयुंक्त राष्ट्र अमरीका में आज नव निर्वाचित प्रेसिडेंट जो बाइडन के साथ एक भारतवंशी महिला श्रीमती कमला हैरिस का वाइस प्रेजिडेंट के रूप में शपथ ग्रहण करना एक गौरवपूर्ण क्षण है… वाशिंगटन डीसी की धरती भी गौरवान्वित है ।

Facebook Comments