आत्मनिर्भर भारत अभियान में विज्ञान की शक्ति का बहुत योगदान: PM मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “मन की बात” में  युवाओं को तेलंगाना हैदराबाद, यूपी के साथ अन्य प्रदेशों के रहने वाले लोगों का प्रेरक उदाहरण दिया। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि में तमिल नहीं सीख पाया ये मुझमें सबसे बड़ी कमी है।

सबसे पहले पीएम मोदी ने कहा, ‘इस बार हरिद्वार में कुंभ भी हो रहा है। जल हमारे लिए जीवन भी है, आस्था भी है और विकास की धारा भी है। पानी एक तरह से पारस से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। हमें पानी को लेकर अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. कहा जाता है पारस के स्पर्श से लोहा, सोने में परिवर्तित हो जाता है। वैसे ही पानी का स्पर्श जीवन के लिए जरूरी है। पानी के संरक्षण के लिए हमें अभी से ही प्रयास शुरू कर देने चाहिए, 22 मार्च को विश्व जल दिवस भी है।

Facebook Comments