मजदूर बचाओ, देश बचाओ के तहत 9 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन अभियान तेज

नोएडा: केंद्रीय श्रमिक संगठनों के संयुक्त आह्वान 9 अगस्त 2021 भारत बचाओ दिवस के तहत जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए चल रहे अभियान के तहत गांव बरौला सेक्टर- 49, नोएडा शिव मंदिर पर सीटू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार मौजूदा समय में श्रमिक विरोधी, जन विरोधी नीतियों के खिलाफ श्रमिक और किसान प्रतिरोध को अनदेखा करते हुए सरकारी संस्थानों का निजीकरण व निगमीकरण कर रही है। सरकार श्रमिकों के मूलभूत अधिकारों को समाप्त करने पर आमदा है और नोटबंदी से हुई तबाही अनियोजित लॉकडाउन से लाखों लाख श्रमिकों की छंटनी, कोरोना से जुड़े इंतजामों में सरकारी विफलता के कारण करोड़ों श्रमिक तबाह हुए हैं और श्मशान- कब्रिस्तान तक लंबी लाइन, गंगा में बहती लाशें, तथाकथित विश्व गुरु देश में ऑक्सीजन व जीवन रक्षक दवाओं की कमी से मरते लोग और भी अनेक बरबादियां इस देश ने देखी है अर्थात श्रमिक व देश तबाह हो रहा है पर सरकार चैन की बांसुरी बजा रही है। नोएडा गौतम बुध नगर के श्रमिक और आमजन, रेहड़ी पटरी वाले पथ विक्रेता, लघु व्यापारी, घरों में काम करने वाले घरेलू कामगार व असंगठित क्षेत्र के श्रमिक सरकारी नीतियों और सरकारी स्कीम की विफलताओं से तबाह हुए हैं आज उनके सामने खाने से लेकर स्वास्थ्य तक का गहरा संकट खड़ा है जिसके लिए सरकारी कार्य नाम मात्र का है और अपर्याप्त है। सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के हस्तक्षेप पर फटकार के बाद ही केंद्र सरकार कोरोना रोधक वैक्सीन मुक्त लगाने को तैयार हुई। छटनी, वेतन कटौती व असंगठित क्षेत्र के श्रमिक लॉकडाउन अवधि में बेकारी की मार झेल रहे समूचे श्रमिक वर्ग पर इतने भर से सरकार को संतुष्टि नहीं मिली है और सरकारी तंत्र ने पूंजी पतियों के हक में नीति बना महंगाई का बोझ डाल उसे जीने लायक भी नहीं छोड़ा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की इन तमाम कुनीतियों का जबरदस्त प्रतिरोध करना समय की पुकार है और सभी कारखाना श्रमिक/ संस्थानों के कर्मचारी और असंगठित क्षेत्र के कामगार विरोध के व्यापक सशक्त स्वर बुलंद करते हुए 9 अगस्त 2021 को प्रातः 11:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर होने वाले प्रदर्शन में भारी संख्या में शामिल हो। 
बैठक को सीटू जिला नेता कॉमरेड लता सिंह, राम स्वारथ, रेखा चौहान, गुड़िया, प्रदीप आदि ने भी संबोधित किया।

Facebook Comments