मिथिला पेंटिंग के महान हस्ताक्षर कृष्ण कुमार कश्यप का निधन

पटना: मिथिला पेंटिंग के महान हस्ताक्षर कृष्ण कुमार कश्यप का निधन देर रात लखनऊ में हृदयगति रुक जाने के कारण हो गया।दरभंगा जिले के बरहेता गाँव के रहने बाले कश्यप मिथिला पेंटिंग को देश और विदेश में फैलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कश्यप जी के असामयिक निधन पर कर्ण कायस्थ कल्याण मंच ने एक शोक सभा का आयोजन अध्यक्ष राजेश कुमार कंठ की अध्यक्षता और महासचिव विनय कुमार कर्ण के संचालन में गूगल मिट के माध्यम से हुआ।जिसमें सभी ने कश्यप जी के निधन को मिथिलांचल के लिये अपूर्णीय क्षति हुई है।देश मे मिथिला पेंटिंग के इंस्टीट्यूट और प्रशिक्षण केन्द्र चलाने बाले और मिथिला पेंटिंग को ब्यबसायिककरण करने बाले महान हस्ताक्षर आज मिट गया।

शोक सभा मे भाग लेने बालो में मनोज लाल दास मनु , नवीन नवेन्दु ,संजय कुमार,संजीव कुमार,बैधनाथ लाल दास,विमल कर्ण,दीपक लाल दास,पंकज कुमार मुखिया, राधेश्याम लाल,राज कुमार दिलीप,संजीत कर्ण, भरत चौधरी; सन्तोष प्रभाकर, ,विमल कर्ण,रंजीत कर्ण,रमन कुमार ,अजय विमल,संजीत कुमार आदि प्रमुख थे।

Facebook Comments