ऑनलाइन फैलाये जा रहे झूट का पर्दाफाश, शेर ही है राष्ट्रीय पशु और मोर राष्ट्रीय पक्षी

नॉएडा – ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कई बार ऐसी खबरें उड़ती रही हैं जो भ्रामक स्तिथि पैदा कर देती हैं , ऐसा ही हाल राष्ट्रीय पशु एवं राष्ट्रीय पक्षी के बारे में भी हुआ , इस बात का संज्ञान लेते हुए नॉएडा के समाजसेवी श्री रंजन तोमर ने जूलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया में यह आर टी आई लगाकर जानना चाहा के असल में देश का राष्ट्रीय पक्षी एवं राष्ट्रीय पशु कौन है जिसे भारत सरकार द्वारा मान्यता प्रदान है।
इस सवाल के जवाब में जूलॉजिकल सर्वे कहता है के भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर है जिसका वैज्ञानिक  नाम  पावो क्रिस्टेटस लिनिअस है अर्थात भारतीय मोर , इसी के साथ ही राष्ट्रीय पशु पैंथरा टाइग्रिस लिनिअस अर्थात भारतीय शेर है।

इससे कई भ्रांतिया दूर हुई हैं एवं उम्मीद है के सभी सवालों पर विराम लगेगा। गौरतलब यह भी है के भारतीय शेर को यह दर्ज़ा 1973 में मिला , हाल ही में श्री तोमर की आर टी आई से यह जानकारी मिली थी के पिछले दस वर्षों में 429 शेरों को शिकारियों द्वारा मार दिया गया था जो देश विदेश में चर्चा का विषय रहा।

Facebook Comments