राकेश टिकैत के चेहरे पर स्याही फैकना दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय: संजय गुर्जर

नोएडा: भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुर्जर ने संयुक्त विज्ञप्ति के माध्यम से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर बेंगलुरु में हुए हमले की घोर निंदा किया है । उन्होंने कहा कि इस तरह से दिनदहाड़े प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसी राष्ट्रीय स्तर के नेता पर माइक से हमला किया जाना और उसके चेहरे पर स्याही फेका जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। ज्ञातव्य है कि हमले का आरोपी भरत शेट्टी गिरफ्तार किया जा चुका है ।

मुख्य आरोपी के पूर्व मुख्यमंत्री येदुरप्पा एवं भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष, वर्तमान गृह मंत्री और सिंचाई मंत्री के साथ फोटो होना यह साबित करता है कि उसे भारतीय जनता पार्टी का समर्थन प्राप्त था , बिना सरकार के समर्थन के कोई व्यक्ति इतनी हिम्मत नहीं कर सकता है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसी के ऊपर हमला कर सके। राकेश टिकैत के ऊपर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं। हमले के दौरान राकेश टिकैत बंगलुरु के गांधी भवन में मीडिया को संबोधित कर रहे थे, ऐसे में यह कहा जा सकता है यह सरकार जानबूझकर अपने विरोधियों को बदनाम करने में लगी हुई है एवं उन पर हमले करने वालों को संरक्षण प्रदान कर रही है। भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन इस तरह के कृत्यों की घोर निंदा करता है और सरकार से मांग करता है कि राकेश टिकैत को तुरंत सुरक्षा मुहैया कराया जाए एवं ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जाएं ।

Facebook Comments