दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल द्वारा किये जा रहे दुष्प्रचार के लिये दिल्ली की जनता से माफी मांगने हेतु लिखा पत्र

नई दिल्ली, 23 जनवरी।  आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में लगातार झूठ का दुष्प्रचार किया जाना कि दिल्ली में 30 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं व  सबसे अधिक वोट बनिया, पूर्वांचली और मुस्लिम वर्ग के काटे गए हैं को लेकर दिल्ली भाजपा महामंत्री श्री रविंद्र गुप्ता और केंद्रीय मंत्री श्री विजय गोयल दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. रनबीर सिंह से मिले।

मुख्य निवार्चन अधिकारी ने उन्हें बताया कि जनवरी, 2018 से अगस्त, 2018 तक 3,45,716 वोट कटे थे और 1,46,626 वोट जोड़े गये थे और सितम्बर, 2018 से जनवरी, 2019 तक कुल 61,999 वोट कटे थे और 1,41,514 वोट जोड़े गये थे। इस प्रकार 79,515 जुड़े हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक 6 माह में निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण किया जाता है और उसके आंकड़े सार्वजनिक रूप से जारी किये जाते हैं साथ ही सभी राजनैतिक पार्टियों को जिसमें आम आदमी पार्टी भी सम्मिलित है, को दिये जाते हैं। ऐसी स्थिति में आपके एवं आपकी पार्टी द्वारा संप्रदाय आधार पर काटे गये 30 लाख वोटों का झूठा दुष्प्रचार समझ से परे है।

इस संबंध में श्री रविन्द्र गुप्ता ने पत्र लिखकर अरविंद केजरीवाल से कहा कि या तो वे उपरोक्त आंकड़ों का खंडन करें या फिर उनके द्वारा 30 लाख वोटों को भाजपा द्वारा कटवाने के किये गये झूठे दुष्प्रचार के लिये दिल्ली की जनता से माफी मांगें।

Facebook Comments