स्वीडिश PM मोदी के साथ वर्चुअल बैठक, बोले -2030 तक 450 गीगावाट ऊर्जा लगाने का लक्ष्य

नई दिल्ली:  स्वीडिश प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा के लिए 5 मार्च (शुक्रवार) को एक वर्चुअल बैठक करेंगे। बैठक के दौरान, दोनों नेता कोविड के बाद के युग में स्वीडन और भारत के बीच सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों और टिकाऊ नवाचार साझेदारी पर चर्चा करेंगे।

लोफवेन ने कहा, “मैं भारत के साथ कल की शिखर वार्ता के लिए उत्सुक हूं। कम से कम इस बात पर चर्चा नहीं कि हम महामारी से लड़ने के लिए सहयोग को कैसे मजबूत कर सकते हैं और कोविड-19 के बाद अधिक लचीला, टिकाऊ और समान समाज का निर्माण कर सकते हैं। हम क्षेत्रों में कई पहल करेंगे। जैसे कि जलवायु, नवाचार और स्वास्थ्य सहयोग।”

Facebook Comments