देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

गोरखपुर: भारत के प्रथम राष्ट्रपति  भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस के अवसर पर ट्रैफिक तिराहा ,रेलवे स्टेशन रोड, गोरखपुर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव एवं पीस पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद जी इस देश की धरोहर थे और पूरा देश उनकी सादगी का कायल है।

वास्तव में अगर राजनीतिक दांवपेच ना होता तो देश के असली संविधान निर्माता डॉ राजेंद्र प्रसाद को ही कहा जाना चाहिए था राजनीति एवं कानून के क्षेत्र में उनकी बराबरी करने वाला आज तक कोई पैदा नहीं हुआ, उनके याद में उनके जन्मदिन पर अधिवक्ता दिवस मनाया जाता है। डॉ राजेंद्र प्रसाद के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ अशोक श्रीवास्तव फैंस क्लब के ईं मनजीत श्रीवास्तव ने कहा कि हमें उनके बताए रास्ते पर चलते हुए उनकी नीतियों का अनुकरण करना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच, डॉ अशोक श्रीवास्तव फैंस क्लब एवं पीस पार्टी के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे। माल्यार्पण के दौरान अरुण कुमार श्रीवास्तव, अताउल्ला शाही,  ईं संजीत श्रीवास्तव , ईं मंजीत श्रीवास्तव ,अतुल कुमार श्रीवास्तव, नगीना लाल प्रजापति, मानवेन्द्र प्रजापति, अत्ताउल्लाह शाही, इमामुद्दीन अंसारी , फैज अहमद फैजी, ई विनोद कुमार श्रीवास्तव आदि तमाम लोग उपस्थित थे ।

Facebook Comments