उ.प्र. सरकार का यह बजट जनता को गुमराह करने वाला है: RLD प्रवक्ता अनिल दुबे

लखनऊ:  राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने उ0प्र0 सरकार के बजट को विकासहीन और किसान विरोधी बताते हुये कहा कि उ0प्र0 के किसानों को सरकार के अन्तिम बजट से बड़ी उम्मीदें बधी थी कि सरकार अपने बजट भाषण में अच्छी घोषणाएं करेगी लेकिन बजट देखने के बाद उ0प्र0 के किसानों को निराषा ही हाथ लगी है। इस बजट में किसान, मंहगाई और आम आदमी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। कुल मिलाकर उ0प्र0 सरकार का यह बजट जनता को गुमराह करने वाला है।
बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये श्री दुबे ने कहा कि बजट में किसानों की आय दोगुनी करने की बात जरूर की गयी है लेकिन सरकार ने यह नहीं बताया कि किस तरह से किसानों की आय बढ़ाने का काम करेगी क्योंकि बजट में न तो गन्ना मूल्य बढाने की घोषणा की गयी है और न ही पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम कम करने की कोई घोषणा की गयी है और न ही युवाओं के रोजगार के बारे में कोई योजना बनाई गयी है।

Facebook Comments