त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत 44 कार्यों के लिए 35.32 करोड़ की धनराशि जारी
Date posted: 18 September 2020

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत ग्रामीण संपर्क मार्गो पुनर्निर्माणध् मिसिंग लिंक व अन्य ग्रामीण मार्गों के 44 चालू कार्यो हेतु रु० 35 करोड़ 32 लाख 66 हजार की धनराशि अवमुक्त की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण अनुभाग- 14 द्वारा जारी कर दिया गया है।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शासनादेश में जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा त्वरित आर्थिक विकास योजना के मार्गदर्शी सिद्धांतों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद बिजनौर में बिजनौर -नूरपुर -छजलैट मार्ग (लम्बाई 71.125 किमी०)के चैड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य के लिए रू०9 करोड़ 46 लाख 1 हजार की धनराशि का आवंटन किया गया है। इस परियोजना की स्वीकृत लागत रू०208 करोड़ 87 लाख 82 हजार है ,जिसके सापेक्ष अब तक रू० 199 करोड़ 41 लाख 81हजार की धनराशि का आवंटन किया जा चुका है।
शासन द्वारा पूर्वांचल विकास निधि के अंतर्गत जनपद गोंडा मे इटियाथोक -बलरामपुर मार्ग से देवरहना,ज्योरा भरवा, लोनपुरवा, इटिहिया नवीजोत तक संपर्क मार्ग हेतु द्वितीय किस्त के रूप में रू० 01 करोड़ 62 लाख 79 हजार की धनराशि का आवंटन किया गया है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वीकृत कार्य कड़ी निगरानी में समयबद्ध ढंग से कराये जांय तथा आवंटित धनराशि का दुरुपयोग न होने पाए।
Facebook Comments