वीडियो कांफ्रेंसिंग में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की बिहार की सराहना: मंगल पांडेय

पटना:  स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोरोना की ताजा स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान श्री पांडेय ने केंद्रीय मत्री से बिहार के लिए 500 वेंटिलेटर की आपूर्ति की मांग की। श्री पांडेय ने बताया कि उनके द्वारा सूबे में कोरोना की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नये संक्रमित क्षेत्रांे में व्यापक पैमाने पर सैंपल इकठ्ठा किया जाय। केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को आगे भी जारी रखने को कहा, ताकि अधिक से अधिक सैंपलों की जांच कर मरीजों की पहचान की जा सके।
श्री पांडेय ने बताया कि केंद्रीय मंत्री द्वारा सूबे में कोरोना वायरस से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में आवश्यक सामग्री उपलब्घ कराने का आश्वसन देते हुए कहा गया कि केंद्र सरकार कोरोना से लड़ाई लड़ने में राज्य सरकार के साथ है। केंद्रीय मंत्री ने बिहार को हर स्तर पर सहायता प्रदान करने का भरोसा भी दिया। वहीं दूसरी ओर श्री पांडेय ने शुक्रवार को प्रधान सचिव स्तर पर समीक्षा कर नये संक्रमित क्षेत्रों मुंगेर सहित अन्य जिलों मंे जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया, ताकि अधिक संख्या में सैंपल का कलेक्शन हो सके। श्री पांडेय ने बताया कि कोरोना का फैलाव रोकने में लगी डोर टू डोर सर्वे टीमो को जिन लोगों ने भी संक्रमण की शिकायत की उसमें से 2290 चिह्नित व्यक्तियों का सैंपल कलेक्शन कर जांच का निर्देश दिया गया है।

श्री पांडेय ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों को प्र्याप्त सामग्री मुहैया करायी जा रही है। श्री पांडेय ने बताया कि आज की तारीख में राज्य मुख्यालय में पीपीई किट- 22957, थ्री प्लाय मास्क-401295, एन-95 मास्क-43502, सेनिटाइजर 500 एमएल का बोतल-23409, एक लीटर का बोतल -1040,  भीटीएम-3800 एवं आरएनए किट-10750 स्टाॅक में उपलब्ध हंै। वहीं दूसरी ओर आयुर्वेद काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. दिनेश्वर प्रसाद एवं अधीक्षक डाॅ. विजय शंकर दूबे द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए मंत्री श्री पांडेय को पांच लाख तीन हजार 850 रूपये का चेक एवं बिहार प्रदेश आयुर्वेद सम्मेलन के अध्यक्ष डाॅ. धन्नजय शर्मा द्वारा एक लाख रूपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि के रूप में दी गई।

Facebook Comments