यूपी बोर्ड: हाईस्कूल में 99.53 और इंटर में 97.88 % छात्रों को मिली सफलता

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा में दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। हाई स्कूल में 99.53 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 97.88 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 29,96,031 परीक्षार्थियों में से 29,82,055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

यूपी बोर्ड हाई स्कूल के परिणाम में इस साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.53 फीसद रहा है। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 29 लाख, 96 हजार 031 परीक्षार्थियों में से 29 लाख 82 हजार 55 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में 16 लाख 76 हजार 916 छात्रों में से 16 लाख 68 हजार 868 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

Facebook Comments