डैमेज कंट्रोल के लिए अपने संबंधित जिलों में डेरा डालेंगे उत्तर प्रदेश के मंत्री

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के सभी मंत्रियों को डैमेज कंट्रोल (राजनीति में हुए नुकसान को नियंत्रित करना) की एक बड़ी कवायद के तहत राज्य में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लोगों तक अपनी पहुंच स्थापित करने के लिए कहा गया है।

मंत्रियों को जून और जुलाई 2021 में अपने प्रभार वाले जिलों के विकासखंडों में शिविर लगाने, जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकतार्ओं से जुड़ने, सरकारी योजनाओं के बारे में फीडबैक लेने, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों में शामिल होने को कहा गया है। इसके साथ ही उन्हें 27 जून को बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने के लिए बूथ स्तर के कार्यकतार्ओं से जुड़ने का निर्देश भी दिया गया है।

Facebook Comments