उत्तर प्रदेश को कोरोना संकट में मिले 66,000 करोड़ रुपए के 96 निवेश प्रस्ताव

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश सरकार की इन्वेस्टर फ्रेण्डली नीतियां देश- विदेश के बड़े निवेशकों को काफी पसंद आ रही हैं। कोरोना संकट के दौरान तमाम बड़े निवेशकों का यूपी में निवेश करने की पहल करना यही दर्शा रहा है। औद्योगिक विकास विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सूबे में कोरोना संकट के दौरान अब तक 66 हजार करोड़ रुपये के 96 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

इन निवेश प्रस्तावों में से 18 निवेशकों की 16 हजार करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं के लिए सरकार के स्तर से भूमि आवंटन की कार्यवाही पूरी कर दी गई है।

Facebook Comments