उत्तर प्रदेश सरकार ने 94000 व्यापारियों को किया ई-लाइसेंस जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापारियों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए व्यापार कार्य को सुगम बनाने के लिए कई सुविधाएं सुलभ करायी हैं। इसके तहत ई-मण्डी (डिजीटल व्यापार) की व्यवस्था प्रभावी रूप से लागू की गयी है। मण्डी परिषद द्वारा ई-मण्डी के अन्तर्गत 26 लाख ई प्रपत्र, गेटपास व लाइसेंस निर्गत किये गये हैं।

राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद से प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारियों के हितार्थ, लाइसेंस व्यवस्था को पारदर्शी व सरल बनाया गया है। मण्डी समितियों में ई-लाइसेंस प्रणाली को प्रभावी रूप से क्रियाशील किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत 94000 ई-लाइसेंस व्यापारियों को जारी किये जा चुके हैं।

मण्डी परिषद द्वारा व्यापारियों को व्यापार करने के तौर-तरीके की व्यवहारिक जानकारी प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा देने की भी व्यवस्था की गयी है। मण्डी परिषद की प्राथमिकताओं और लक्ष्यों को पूर्ण करने तथा सरकार के विभिन्न योजनाओं से परिचित कराने के उद्देश्य से आईआईएम लखनऊ में मण्डी परिषद के अधिकारियों को दो दिवसीय मंथन प्रशिक्षण कराया गया है।

Facebook Comments