पर्वतीय महापरिषद,लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौथिग का उद्घाटन करते उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा
Date posted: 20 January 2019
लखनऊ: दिनांक 20 जनवरी, 2019 प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ द्वारा आज यहां बीरबल साहनी मार्ग, लखनऊ में आयोजित पौराणिक एवं ऐतिहासिक उत्तरायणी कौथीग-2019 कार्यक्रम का दीप जलाकर का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर पर्वतीय महापरिषद के सदस्यों ने प्रतीक चिन्ह देकर उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

डॉ दिनेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हमारी संस्कृति एवं परंपरा जीवित रहनी चाहिए और पर्वतीय महापरिषद यह काम बखूबी कर रही है। डा0 शर्मा ने इस अवसर पर पर्वतीय पर्वतीय महापरिषद की मांग पर इस वर्ष की भांति प्रत्येक वर्ष इसी स्थल पर यह कार्यक्रम आयोजित होता रहे इसका भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर डॉ दिनेश शर्मा ने लोगों से प्रयागराज में आयोजित दुनिया के सबसे बड़े मेले कुंभ-2019 में आने के लिए आमंत्रित भी किया।
Facebook Comments