बिना किसी आधार कार्ड और परिचय पत्र के संभव हुआ वैक्सीनेशन: नीलकण्ठ तिवारी

लखनऊ: प्रदेश के धर्मार्थ कार्य, संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 नीलकण्ठ तिवारी के निर्देशों एवं प्रयासों से आज वाराणसी जनपद के अपना धर आश्रम में रहने वाले लगभग 150 निराश्रित, असहाय, लावारिस, दिव्यांगजनों का वैक्सीनेशन कराया गया। इस अवसर पर धर्मार्थ कार्य मंत्री डाॅ0 तिवारी स्वयं मौके पर मौजूद रहें और अपनी निगरानी में ही टीकाकरण कार्य सम्पन्न कराया।
जनपद वाराणसी में सामने घाट स्थित अपना घर आश्रम, जहां करीब 150 की संख्या में निराश्रित, असहाय, लावारिस, दिव्यांगजन निवास करते हैं। इनकी व्यवस्था अपना घर आश्रम के नाम से डॉक्टर निरंजन द्वारा की जाती है, जब इनकी वैक्सीनेशन की बात आई तो इनके पास किसी प्रकार का परिचय पत्र, आधार कार्ड न होने की समस्या सामने आयी। उत्तर प्रदेश शासन के धर्मार्थ एवं पर्यटन मंत्री डाॅ0 नीलकंठ तिवारी जी को जब दिव्यांग बंधु डॉक्टर उत्तम ओझा ने इस समस्या से अवगत कराया तो मंत्री जी ने तुरंत अपनी संवेदना दिखाते हुए जिलाधिकारी वाराणसी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी को आवश्यक निर्देश दिया तथा आज स्वयं उपस्थित रहकर इन सभी दिव्यांगजन, असहाय, निराश्रित, लावारिस लोगों का टीकाकरण कार्य संपन्न कराया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह औढ़े,जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश मिश्रा, केशव जलान, निधि अग्रवाल,बौद्धिक प्रकोष्ठ के संयोजक सुनील मिश्रा, दिव्यांग बंधु डॉ0 उत्तम ओझा, प्रख्यात मनोचिकित्सक डॉ0 तुलसी दास, श्याम सुंदर अग्रवाल, डॉ0निरंजन, डॉ0 कात्यायनी, सोमनाथ ओझा, दीपक मिश्रा, काशीनाथ अकेला, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Facebook Comments