कोरोना पर सेमिनार के साथ साथ भिन्न भिन्न प्रतियोगिताओ हुआ सफल आयोजन

बड़ौत: सुरीविन रेजिनेंडियल स्कूल निवाड़ी मोदीनगर ने बड़ौत के गाँधी पार्क नगरपालिका में कोरोना वायरस के लिए अवेरनेस कार्यक्रम आयोजित किया बाद में बच्चो को स्कूल द्वारा विभिन्न कौशल प्रदर्शन किये गये।कार्यक्रम का उदघाटन डॉ दुष्यन्त तोमर पालिकाध्यक्ष ने दीप जला कर किया,

मुख्यातिथि केपी मालिक ने कहा ऐसे आयोजन क्षेत्र में होते रहने चाहिये ताकि बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा बाहर आ सके स्कूली ज्ञान के अलावा आज संस्कारवान शिक्षा की आबश्यकता है बालक को भिन्न भिन्न खेलो में रुचि रख कर अपना खेलो में भी भविष्य तलाशना चाहिए कार्यक्रम के अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता जी ने कोरोना वायरस से डरना नही बल्कि वचाब के उपाय अपनाने चाहिए  कार्यकम का संचालन योगाचार्य डॉ मनोज बिश्नोई ने किया  इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि हंसराज जी ने कोरोना से वचाब के उपायों पर प्रकाश डाला  स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ सरिता सिंधु जी ने आज विश्व पटल पर फैले कोरोना की समस्य से निपटने के उपाय के साथ साथ विधलाय आकर्षण बिंदुओं पर प्रकाश डाला सभासद रेणु तोमर ने महिलाओं को समाज मे पुरषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने ओर कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेंकने के साथ साथ स्कुलो में श्रेष्ठ नागरिकों का निमार्ण हो पर जोर दिया
सेमिनार के बाद छात्रवृत्ति कार्यक्रम में 3से 15 वर्ष के बच्चों के लिए कई कौशल गतिविधियों का आयोजन किया जिसमें लगभग 200 प्रतिभागियों ने पोस्टर मेकिंग, जिग जैग रेस जैसी कई गतिविधियों के लिए भाग लिया। गतिविधियों में प्रथम द्वितीय, तृतीय आये प्रतिभागियो को मंच ने सम्मानित किया माताओं की दौड़ के साथ साथ विभिन्न प्रायियोगिता में हर्ष कार्तिक, शारिक,रजत,भूमि ,प्रथम रहे वही माधव शिवम,पूजा,मानवी,वंशिका गुप्ता आरव,कुनाल ने अच्छा प्रदर्शन कर मेडल अपने नाम किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिन गुप्ता,आशीष वर्मा सौरव त्रिपाठी राजू प्रिया जैन विनत भार्गव, हारून अली अंकित,संजय शर्मा ,हनी, हिमांशु,मोहिनी चौधरी उपस्थित रही

Facebook Comments