बरात घरों को लेकर सूरजपुर के जिलाधिकारी से मिले ग्राम प्रधान संगठन

नोएडा: ग्राम प्रधान संगठन व ग्राम विकास संगठन के पदाधिकारी आज सूरजपुर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय से मिले एवं ग्रामों में आ रही अन्य समस्याओं व गांव के बरात घरों पर नोएडा प्राधिकरण का संचालन संबंधी विवाद के विषय में विस्तार से चर्चा की.

जिलाधिकारी महोदय ने नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई को उचित नहीं बताया तथा साथ ही बताया कि अभी गांव के विषय में शासन स्तर पर फैसला लिया जाना बाकी है जिला अधिकारी महोदय की वार्ता ग्राम प्रधान संगठन व ग्राम विकास समिति को सकारात्मक लगी साथ ही उन्होंने गांव में हो रही परेशानी के संबंध में एक पत्र अलग से देने के लिए भी कहा जिसकी वह शासन स्तर पर वार्ता कर सकें ग्राम प्रधान संगठन ग्राम विकास संगठन के द्वारा नोएडा प्राधिकरण पर 12 अक्टूबर को होने वाली भूख हड़ताल के विषय में जानकारी दी जिसका जिलाधिकारी की पब्लिक सुनवाई में व्यस्थ होने के कारण ज्ञापन  डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से विमलेश शर्मा, मूलचंद सोनी, नरेश उपाध्याय ,राज कुमार एडवोकेट ,राजेंद्र चौहान, अशोक शर्मा ,दिनेश भारद्वाज ,एवं एडवोकेट संघ के साथी उपस्थित रहे।

Facebook Comments