विवेक ठाकुर ने चिपुरा के दलित बस्ती में ग्रामीणों को टीका दिलवाया
Date posted: 5 July 2021

पटना: भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने आज टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत पटना के सम्पतचक स्थित ग्राम पंचायत चिपुरा के दलित बस्ती में टीकाकरण कैम्प लगाकर ग्रामीणों को टीका दिलवाया। भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कोरोना से लड़ने का एकमात्र अस्त्र टीका है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरा देश कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। अधिक से अधिक टीकाकरण से ही कोरोना को हराया जा सकता है। अफवाहों से दूर रहें और अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
इस अवसर पर चिपुरा पंचायत मुखिया सतीश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार, रंजीत कुमार, हरिचरण पासवान, रंजीत पटेल, राकेश कुमार, रम्भू सिंह, डोमन पासवान इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Facebook Comments