वाइएसएस फाउंडेशन ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

नोएडा:  वाईएसएस फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम कला एवम शिल्प तथा प्रतिभाओं की खोज में आज नोएडा सेक्टर 45 में स्थित आदर्श ज्ञान वाटिका स्कूल में बच्चों द्वारा प्रतियोगिता की गई जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की संस्थापक मीनाक्षी त्यागी ने बताया कि बच्चों का पर्यावरण के प्रति प्रेम ही जीवन की आधारभूत शीला है।

कक्षा आठवीं का छात्र लक्की चित्रकला मे काफी पारंगत है कुछ ही समय में हुबुहु चित्र बना देता है।  श्रेया शर्मा ने बताया कि बच्चों को प्रकृति के प्रति लगाव बहुत ही आवश्यक है प्रत्येक बच्चों को अपने जन्मदिवस पर एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। प्रिंसिपल रेखा चौहान ने प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा चित्रित पर्यावरण के ऊपर चित्र एवं शिल्प कला के मॉडल दिखाएं बच्चों ने काफी अच्छे और अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करें  वाईएसएस फाउंडेशन से सचिन गुप्ता ने बताया कि पक्षियों के आशियाने पेड़ जंगल आदि को काटकर हमने तो अपने लिए शहर बसा लिया लेकिन उन बेजुबान पक्षियों का क्या, क्या उनके लिए समाज की कोई जिम्मेदारी नहीं है? पर्यावरण से हमने तों बहुत कुछ लिया लेकिन हमने पर्यावरण को क्या दिया यह सवाल आप खुद से पूछिए और इस सवाल की गंभीरता को समझते हुए आज एक प्रण लीजिये की आप पेड़ पौधे लगाऐं उनकी सुरक्षा करें, गंदगी न फैलाएं तथा पक्षियों के लिए अपनी छतों पर दाना पानी की व्यवस्था करें। आज के कार्यक्रम में सहयोगी सदस्य आकाश प्रजापति, पंकज मिश्रा, रूची शर्मा, दुर्गा प्रसाद दुबे, सरस्वती मंडल, दीपक मिश्रा, बॉबी, नूतन चौहान,गोपाल गुप्ता, अनिल चौधरी तथा समस्त विद्यालय के छात्र आदि लोग उपस्थित रहे।

Facebook Comments