विधि एवं न्याय मंत्री ने बूथ कार्यकर्ताओं का किया सम्मान,योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं-ब्रजेश पाठक
Date posted: 12 November 2018
लखनऊ: 11 नवम्बर, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता तक पहंुचाएं तथा सरकार की उपलब्धियांे के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दें। यह बात श्री पाठक आज जुगौली गांव स्थित बूथ कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना एवं अन्य केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को वृहद रुप में जनता को अवगत कराएं, जिससे आम नागरिक को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
विधि एवं न्याय मंत्री ने जनता की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिजली की आपूर्ति निरन्तर होनी चाहिए तथा जल निकासी की व्यवस्था और बेहतर बनाई जाए। उन्होंने कहा कि खराब सड़कों का निर्माण तत्काल होना चाहिए।
इस कार्यक्रम श्री आम प्रकाश तिवारी, श्रीमती मंजू त्रिपाठी, श्री राजेश श्रीवास्तव, श्री अमर नाथ सिंह तथा क्षेत्र की भारी संख्या में जनता उपस्थित रहे।
Facebook Comments