देश में पिछले दो वर्षों में 23 हाथियों का हुआ शिकार
Date posted: 25 October 2025
नॉएडा: पिछले कई वर्षों से जानवरों के शिकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे शहर के समाजसेवी डॉ रंजन तोमर की एक आरटीआई से कुछ चिंताजनक जानकारियां सामने आयी हैं , उन्होंने एक आरटीआई लगाकर वन्यजीव अपराध नियन्त्र ब्यूरो से कुछ सवाल पूछे थे , जिसके जवाब में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
पहले सवाल में डॉ तोमर ने पूछा था की जनवरी 2024 से लेकर अबतक कितने हाथियों का शिकार देश में हुआ है , इसके जवाब में ब्यूरो का कहना है की 2023 -24 में कुल 9 हाथियों का शिकार हुआ जबकि 2024 -25 में 14 हाथियों का शिकार हुआ है , इससे साफ़ पता चलता है की हाथियों का शिकार पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बढ़ा है , हालाँकि पिछले दस वर्षों की तुलना में यह कम ज़रूर हुआ है किन्तु आज भी इतनी बड़ी संख्या में हाथियों जैसे इतने बड़े जानवर का शिकार हो जाना सरकारों पर बड़ा सवाल है।
नेशनल पार्कों में भी हुआ शिकार – इस आई टी गठित
ब्यूरो का आगे कहना है की शिकार और गैरकानूनी हाथी दांत के व्यापार के सम्बन्ध में मंत्रालय द्वारा एक विशेष एस आई टी का गठन हुआ है जो रैमोना राष्ट्रीय उद्यान में 31 /08 /2024 को हुए शिकार एवं बक्सा फारेस्ट डिवीज़न में 26 /10 /2024 को हुए हाथियों के शिकार सम्बन्धी जांच करेगी।
अबतक नहीं बनी वेबसाइट
डॉक्टर तोमर ने अगले सवाल में पूछा था की बाघों के लिए एक विशेष वेबसाइट बनाई गई है जिसपर बाघों के शिकार , उनकी स्तिथि , आदि की जानकारी आम जनता के साथ साझा की जाती है , डॉक्टर तोमर की मांग थी की हाथियों के लिए भी ऐसी वेबसाइट बनाई जाए ,जिसको मंत्रालय ने मान भी लिया था लेकिन अबतक वह नहीं बन पायी है , यह स्वयं ब्यूरो ने स्वीकार किया है।
Facebook Comments