मनरेगा का नाम बदल दिए जाने को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
Date posted: 27 December 2025
नोएडा: कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलने की तानाशाही और इतिहास मिटाने वाली साजिश के खिलाफ जोरदार, आक्रोशपूर्ण और चेतावनी भरा विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ तीखी नारेबाजी करते हुए कहा कि मनरेगा गरीबों का हक है, जिसे छीनने और उसका नाम बदलकर संघ की विचारधारा थोपने की साजिश रची जा रही है। भाजपा सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी गांधी जी के नाम और उनके विचारों पर हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा भाजपा सरकार महात्मा गांधी के नाम से डरती है, इसलिए योजनाओं के नाम बदलकर इतिहास को तोड़-मरोड़ना चाहती है। मनरेगा करोड़ों गरीब मजदूरों के लिए जीवनरेखा है। इसका नाम बदलना केवल एक शब्द परिवर्तन नहीं, बल्कि गरीबों के अधिकारों पर सीधा हमला और संविधान विरोधी मानसिकता का प्रमाण है।
भाजपा सरकार पहले रोजगार खत्म करती है, फिर रोजगार की गारंटी देने वाली योजना का नाम बदलकर अपनी नाकामी छिपाने का प्रयास कर रही है। यह लड़ाई सिर्फ नाम की नहीं, संविधान, लोकतंत्र और गांधीवादी मूल्यों को बचाने की लड़ाई है। आज जिला मुख्यालय से इसकी शुरुआत हुई है, कल यह आंदोलन सड़क से संसद तक गूंजेगा।
जिला अध्यक्ष दीपक चोटीवाला ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार ने मनरेगा का नाम बदलने का फैसला वापस नहीं लिया, तो कांग्रेस पार्टी जनपद स्तर पर गांव-गांव, ब्लॉक-ब्लॉक सहित सम्पूर्ण जिले में उग्र जन आंदोलन छेड़ेगी और भाजपा की जनविरोधी नीतियों को बेनकाब करेगी।
प्रदर्शन के उपरांत उपजिलाधिकारी अनुराग सारस्वत महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मनरेगा का नाम यथावत रखने और गरीब विरोधी फैसले तत्काल वापस लेने की मांग की गई।
प्रदर्शन कार्यक्रम में मुकेश शर्मा, गौतम अवाना, रिज़वान चौधरी, सूबेदार सतपाल सिंह, महाराज सिंह नागर, अशोक पंडित, सतीश शर्मा, धर्मवीर सिंह, मोहम्मद तकी, शिव चौटाला, पुनीत मावी, अरविन्द रेक्सवाल, गुलाब सिंह, तनवीर अहमद, हबीब मास्टर, रमेश वाल्मीकि, मोहित भाटी एडवोकेट, रमा नैय्यर, गजन प्रधान, नरेश शर्मा, बिन्नू भाटी, सुबोध भट्ट, नीरज शर्मा, अमित कुमार, अलोक शर्मा, रमेश जीनवाल, नदीम प्रधान, सचिन भाटी, पियूष जाटव, सन्नी सिंह, हैप्पी भाटी आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
Facebook Comments