कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए सरकार लगातार काम कर रही है- पीएम मोदी

वाराणसी- कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन है, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता से संवाद करते हुये कहा कि महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था,आज कोरोना के खिलाफ युद्ध पूरा देश लड़ रहा है उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। मां शैलपुत्री से प्रार्थना है कि कोरोना के विरुद्ध जो युद्ध देश ने छेड़ा हैए उसमें हिंदुस्तान और 130 करोड़ देशवासियों को विजय हासिल हो। कोरोना के लिए देशभर में व्यापक तैयारी की जा रही है। लेकिन हम सबको यह ध्यान रखना है कि सोशल डिस्टेंसिंग घरों में बंद रहना इस समय एकमात्र उपाय है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काशी का सांसद होने के नाते मुझे ऐसे समय आपके बीच में होना चाहिए था। लेकिन मैं वाराणसी के बारे में निरंतर अपडेट ले रहा हूं। संकट की इस घड़ी में काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है। काशी का अनुभव शाश्वत सनातन है। आज लॉकडाउन की परिस्थिति में काशी देश को संयम,समन्वय और संवेदनशीलता सिखा सकती है। साधना,सेवा और समाधान सिखा सकती है। काशी यानी शिव। शिव यानी कल्याण। महादेव की नगरी में संकट से जूझने और सबको राह दिखाने का साहस नहीं होगा तो किसमें होगा।

Facebook Comments