बाल कल्याण समिति गौतम बुद्ध नगर की सदस्य रीतू सिंह ने बाल संरक्षण आयोग यूपी के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा का स्वागत की

ग्रेटर नोएडा:  एक युद्ध नशा के विरुद्ध विषय पर आयोजित गोष्ठी गौतम बुद्ध नगर जिले के जी एन आई ओ टी कॉलेज के ऑडिटोरियम में बाल संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, जिले के शिक्षा एवं चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारीगण, महिला पुलिस आयुक्त विभिन्न सामाजिक संगठन एवं बाल कल्याण समिति गौतमबुद्ध नगर के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ग्रेटर नोएडा के बच्चों और युवाओं को नशा से मुक्त कैसे रखा जाए एवं समाज को नशा मुक्त करने हेतु कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने विचार रखे l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि देश को नशा मुक्त करना माननीय प्रधानमंत्रीजी और मुख्यमंत्रीजी की महत्वपूर्ण योजना है, हमें समाज को नशा मुक्त बनाना है क्योंकि बच्चों के अंदर बाल अपराध की बढ़ती प्रवृत्ति के पीछे सबसे बड़ा कारण नशा है इसलिए युवाओं को नशा मुक्त करने हेतु समाज के सभी लोगों को आगे आकर इस बुराई के खिलाफ कदम से कदम मिलाना पड़ेगा तभी समाज में फैली इस बुराई से हम लड़ सकेंगे और इस बुराई को जड़ से खत्म कर सकेंगे l

इससे पूर्व बाल कल्याण समिति गौतम बुद्ध नगर के डॉ. केसी विरमानी, डॉ. दिनेश पाल सिंह, रीतू सिंह, दिलीप कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम के अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया l जिला प्रोबेशनरी अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों, सामाजिक संगठनों, कॉलेज प्रबंधन, युवाओं एवं विद्यार्थियों का आभार ज्ञापित किया l

Facebook Comments