जिलाधिकारी का सहयोग लेकर स्कूलों से समन्वय स्थापित कर टीकाकरण में और अधिक गति लायी जाय

लखनऊ: प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री प्रशान्त त्रिवेदी ने समस्त मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिये कि मीजल्स एवं रूबेला (एम0आर0) टीकाकरण से 09 माह से 15 वर्ष तक के समस्त बच्चों को आच्छादित किया जाय। उन्होंने इस टीकाकरण अभियान की कतिपय जनपदों में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी जनपद टीकाकरण कार्य में तेजी लाकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिलाधिकारी का सहयोग लेकर स्कूलों से समन्वय स्थापित कर टीकाकरण कार्य में और अधिक गति लायें।
श्री प्रशान्त त्रिवेदी आज योजना भवन में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दे रहे थे। प्रदेश के चिन्हित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप केन्द्रों का सुदृढ़ीकरण करते हुए हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने इन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर को माह जनवरी 2019 तक क्रियाशील कराने के निर्देश दिये। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराया जाय। 
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि प्रदेश में टी0बी0 रोग से ग्रसित मरीजों को चिन्हित कर उनका समुचित इलाज किया जाय तथा उनके बैंक खाते में निर्धारित धनराशि उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। मेडिकल वेस्ट मैनेजमेन्ट को गम्भीरता से लेते हुए सभी मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद के अस्पतालों में इसकी व्यवस्था प्राथमिकता से सुनिश्चित करायें। इस सम्बन्ध में निर्धारित गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाय।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री पंकज कुमार, प्रबन्ध निदेशक मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन श्रीमती श्रुति सिंह, विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री नीरज शुक्ला सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Facebook Comments