डॉ.उदित राज ने 68 लाख की लागत से बादली रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का उद्घाटन किया

दिल्ली, 26 नवम्बर 2018, उत्तर-पश्चिम दिल्ली सांसद डॉ. उदित राज ने बादली रेलवे स्टेशन के यात्री सुविधाओं का उद्घाटन किया | बादली रेलवे स्टेशन पर पर 6 टीन के शेड लगाये, 2 वाटर कूलर हट, 6 वाटर बूथ, 2 टॉयलेट काम्प्लेक्स, 1 सेमी हाई मास्ट लाइट लगाये गए हैं, यह सभी कार्य सासंद डॉ. उदित राज ने अपनी सासंद निधि से 68 लाख रुपये देकर करवाए हैं | उद्घाटन अवसर पर डॉ. उदित राज के साथ-साथ राजीव धंकर, अतिरिक्त विभागीय रेलवे प्रबंधक, दिल्ली और दिल्ली डिवीजन के अधिकारी भी उपस्थित रहे हैं |

डॉ. उदित राज ने उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि “जिस प्रकार मैंने नरेला रेलवे स्टेशन का सुन्दरीकरण किया है ठीक उसी प्रकार बादली स्टेशन का किया गया है | इन यात्री सुविधाओं का लाभ यहाँ से यात्रा करने वाले यात्री पूरा लाभ उठा सकेंगे | इन सुविधाओं के अभाव में यहाँ यात्री प्रायः आने से कतराते थे लेकिन अब इतनी सारी सुविधाएं मिलने के बाद जरुर यात्री यहाँ आना पसंद करेंगे | एक समय था जब नरेला रेलवे स्टेशन पर भी यात्री बहुत कम जाते थे लेकिन आज स्थिति बिल्कुल उसके विपरीत है, आज नरेला स्टेशन को टूरिस्ट स्पॉट के नाम से जाना जाता है | मैं इस स्टेशन के कर्मचारियों को भी कहना चाहूँगा कि वह इसकी सही देखरेख करें, सामान्यतः देखा गया है आम जनता सरकारी वस्तुओं के साथ बेहद बर्बरता पूर्ण तरीके से व्यवहार करती है, वो इस तरह से नुकसान करते हैं जैसे कि इसको इस्तेमाल के लिए नही बल्कि तोड़फोड़ के लिए लगाया है | हमारी केंद्र सरकार दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, गरीब, वंचितों और महिलाओं के लिए लगातार विकास कार्य कर रही है, मैं जल्द ही किराड़ी विधानसभा में जाम की समस्या को ख़त्म करने हेतु रेलवे लाइन 12सी का शिलान्यास करूँगा |

Facebook Comments