पासी समाज का प्रतिनिधि सम्मेलन लखनऊ के विश्वेश्वरैया हाल में आयोजित

30 दिसम्बर 2018। आज अनुसूचित जाति मोर्चा भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के द्वारा पासी समाज का प्रतिनिधि सम्मेलन लखनऊ के विश्वेश्वरैया हाल में आयोजित की गई इस प्रतिनिधि बैठक के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा जी थे डॉ दिनेश शर्मा जी ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा की बीजेपी की सरकार प्रदेश में और देश में दलितों पिछड़ों गरीबों और वंचितों के लिए पूरी तरीके से समर्पित होकर कार्य कर रही है सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के मिशन को पूरा कर रही है डॉ दिनेश शर्मा जी ने एबी कहा 18 सो 57 में वीरांगना ऊदा देवी लखनऊ में 36 अंग्रेजों को इसलिए मार गिराया था कि जब अंग्रेज देश छोड़कर चले जाएंगे तो हमारे देश में सभी लोगों को सभी सुविधाएं मिलेगी आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद कौशल किशोर ने की सांसद कौशल किशोर ने अपने संबोधन में कहा की पासी समाज एक मार्शल कौन है और इस ने बहुत ही जुल्म सहे हैं लखनऊ को लाखन पासी ने बसाया था महाराजा बिजली पासी महाराजा अक्षिता पासी सहित अन्य तमाम राजा उत्तर भारत में हुए और वासियों का बहुत दिनों तक समराज आज हम सभी पासी समाज के लोगों को पूरी तरह एकजुट होना होगा और फिर से मोदी जी की सरकार बनाना होगा मोदी जी की सरकार रहेगी तो सभी गरीबों को दलितों को वंचितों को इसका पूरा लाभ मिलता रहेगा और यदि गरीबों की और यदि मोदी जी की सरकार यदि मोदी जी की सरकार नहीं रही तो दलितों पिछड़ों गरीबों और वंचितों का भारी नुकसान होगा आज के सम्मेलन में सांसद कौशल किशोर ने यह भी कहा घोषणा किया की वीरांगना ऊदा देवी की 100 फीट ऊंची प्रतिमा लखनऊ में लगाई जाएगी इसमें आने वाले खर्च को पासी समाज के लोग आपस में सहयोग करके वहीं करेंगे इसके अलावा आज के इस प्रतिनिधि बैठक में है विधायक अजय राजी विधायक मंजू त्यागी जी विधायक बृजेश जी विधायक विमलेश जी विधायक बाबूलाल पासवान जी विधायक जयदेवी कौशल जी विधायक रामकृष्ण भार्गव जी वह इस कार्यक्रम के संयोजक अनुसूचित मोर्चा के अवध क्षेत्र के अध्यक्ष व विधायक भूपेंद्र सिंह रावत जीने भी प्रतिनिधियों को संबोधित करने का कार्य किया आज के इस पासी समाज की प्रतिनिधि बैठक में है प्रतिनिधि बैठक में सब लोग एकमत से यह निर्णय लिए हैं पासी समाज अन्य जातियों को भी जोड़ करके बीजेपी की सरकार 2019 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित होकर के कार्य करेगा इस सम्मेलन को राम नरेश पासवान जी ने धन्यवाद देते हुए सभी को सफल प्रतिनिधि बैठक की शुभकामनाएं दी और इस प्रतिनिधि बैठक का समापन भेजिए इसके पूर्व इस सम्मेलन में सही से इस प्रतिनिधि बैठक में विभिन्न जनपदों से आए ब्लॉक प्रमुख प्रधान बीडीसी के सदस्य पूर्व बीडीसी प्रधान जिला पंचायत के सदस्य सामाजिक संगठन चलाने वाले सामाजिक लीडर व गांव पंचायत नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लेते हुए आपस में विचारों को एक दूसरे से शेयर किया इस कार्यक्रम में 18 सो 57 की वीरांगना उदा देवी पासी की पुत्री श्रीमती राजेश्वरी दीदी भी शामिल हुई

Facebook Comments