भाजपा सरकार जनता की समस्यओं के निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है-आशुतोष टण्डन

लखनऊ 27 नवम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन जी जनता की समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार के आने के बाद से जन सुनवाई व उनके समाधान के लिए यह केन्द्र सुचारू रूप से संचालित हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों में जनसहयोग केन्द्र में जनता अपनी समस्याएं लेकर आ रहे है लेकिन अब जनता की समस्याओं का ज्यादातर निस्तारण जिले स्तर पर ही हो जा रहा है। इसलिए अब जनता की  संख्या में यहां कमी हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय में नियमित रूप से बैठे और समस्याओं का निस्तारण करें। अन्यथा लापरवाही बरतने पर अधिकारी स्वयं पर कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन ने कहा सभी मंत्री जनता दर्शन के माध्यम से प्रदेश की जनता से रूबरू होते है तथा जनता की समस्यओं के निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही सभी मंत्री अपने आवास व निर्वाचन क्षेत्र में जाकर भी लोगों की बाते पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनकर उसका निस्तरण करते है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी समय-समय पर अधिकारियों से वीडियों कान्फ्रेंसिंग व अन्य माध्यम से जिले में जनसमान्य की समस्याओं के समाधान समेत जनहित के विषय पर आवश्यक निर्देश भी देते रहते है। 

Facebook Comments