आज भी किसान ज़मीन के बदले मिलने वाली सुविधाओं के लिए प्राधिकरण के चक्कर काट रहे है

नोएडा 16 दिसम्बर। सर्वदलीय आबादी बचाओ नोएडा के 81 गाँवों की महापंचायत का आयोजन आज शिव मन्दिर गाँव झुन्डपुरा सेक्टर 11 मे चौ० संतराम तंवर की अघ्यक्षता मे किया गया।
पंचायत को संबोघित करते हुए किसान नेता चौ० रघुराज सिह ने कहा कि नोएडा के अघिकारी 1976 से 2017 तक नोएडा के गाँवों की सेटेलाइट रिपोर्ट ग्राम प्रधान व बी०डी०सी० सदस्यों के हस्ताक्षर सहित जनता के सामने रखे, उन्होंने कहा कि 1985 एनसीआर एक्ट तत्काल लागू हो क्योंकि एनसीआर रीजनल प्लान के अनुसार नोएडा का मास्टर प्लान अघिकृत नही है व सन् 2001 तक कुल ज़मीन नोएडा को 3800 हेक्टेयर का अधिग्रहण करना था जबकि ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से अब तक 20,000 हेक्टेयर ज़मीन ले चुके है।2014 मे बिना मास्टर प्लान के प्राधिकरण ने ज़मीन बेची जिसका जवाब आरटीआई के माध्यम से तत्कालीन मुख्यमंत्री व नोएडा चेयरमैन से माँगा जिसका आज तक कोई जवाब नही मिला है।
महापंचायत के संयोजक जोगिन्दर सिह अवाना ने कहा कि नोएडा ने यहाँ के किसानों की ज़मीन कौड़ियों के भाव मे ली उसके बाद भी आज किसान ज़मीन के बदले मिलने वाली सुविधाओं के लिए प्राधिकरण के चक्कर काट रहे है जबकि प्राधिकरण के अघिकारियों ने यहा की भोली भाली जनता को ख़ूब लूटने का काम किया है।अवाना ने कहा कि वर्षों पुराने मकानों को तोड़ने के वेवजह ग्रामीणों को नोटिस दिये जा रहे है जिन्हें किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नही किया जाएगा।अवाना ने कहा कि किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाघान नही किया गया तो इसका ख़ामियाज़ा उन्हें भुगतना पड़ेगा।
महापंचायत मे 11 लोगों का प्रतिनिधि मंडल स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री डा० महेश शर्मा से उनके सांसद प्रतिनिधि संजय बाली द्वारा पंचायत मे आकर निमंत्रण देने पर कैलाश अस्पताल मे मिला जहाँ डा० महेश शर्मा ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि जब तक कोई ठोस नीति किसानों के हित मे ना बन जाए तब तक किसी भी व्यक्ति को नोटिस व तोड़फोड़ नही की जाएगी, उन्होंने उसी वक़्त ज़िलाधिकारी को फ़ोन पर किसानों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही ना करने का आदेश दिया।और शीघ्र ही इस समस्या अघिकारियों व ग्रामीणों के साथ बैठकर स्थाई हल निकालने का आश्वासन दिया।प्रतिनिधि मंडल मे चो० रघुराज सिह, जोगिन्दर सिह अवाना, एड महेन्द्र, नरेश यादव, दिनेश प्रधान, अरूण शर्मा, गौतम अवाना,ललित अवाना, महेश अवाना,डा० नरेन्द्र तंवर, दिनेश शर्मा, डी०के०चौहान, मा० इंछा राम मौजूद रहे। वही उसके पहले एक प्रतिनिधि मंडल स्थानीय विघायक से भी मिला।महापंचायत मे निर्णय लिया गया कि ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।महापंचायत मे मुख्य रूप से चौ० रघुराज सिह, राजकुमार भाटी, जोगिन्दर सिह अवाना,दिनेश यादव, देवेन्द्र अवाना, डा० नरेन्द्र तंवर, सतीश शर्मा,सोविन्दर अवाना, राजेश उपाघ्याय,विक्रम प्रधान, नरेश यादव, अरुण शर्मा, ज्ञानेन्दर पंडित,सुरेश प्रधान, मटरू नागर, ललित अवाना, गौतम अवाना, महेश अवाना,बाली सिह, रवि यादव, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Facebook Comments