जो 60 वर्षों में नही हुआ उसे 4.5 वर्षों में मोदी सरकार ने कर दिखाया: राजीव रंजन

पटनाजनवरी 28, 2019: प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत के लगातार आगे बढ़ने का दावा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “ प्रधानमंत्री मोदी के सक्षम नेतृत्व के चलते पिछले साढ़े चार वर्षों में भारत ने ऐसे कई मुकाम हासिल किए जो पिछले 60 वर्षों में सोचे भी नही जा सके थे. आज दुनिया में भारत की जैसी धाक है वैसी कभी नही रही. अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अब भारत की बात को प्रमुखता मिलती है. याद करें तो प्रधानमंत्री मोदी जी की पहल पर ही पूरी दुनिया सन् 2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है. उन्हीं की पहल पर दुनिया में पहली बार इंटरनेशनल सोलर एलायंस का गठन हुआ. देश में व्याप्त आतंक की बात करें तो पिछले साढ़े चार साल में पहले की तरह कोई बड़ी आतंकवादी वारदात नही हुई. यह आतंक पर मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति का ही नतीजा है कि भारत में आतंक आज अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है. इतना ही नहीं आतंक का पालनहार पाकिस्तान विश्व मंच पर अलग-थलग पड़ चुका है. मोदी सरकार में ही भारत के सामने पहली बार चीन को झुकते हुए भी दुनिया ने देखा. सरकार के प्रयासों से कभी दुनिया की खराब अर्थव्यवस्थाओं में शुमार भारत आज दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और इस साल के अंत तक ब्रिटेन को पीछे छोड़ दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है.

श्री रंजन ने कहा “ ऐसे अनगिनत आंकड़े हैं जो यह साफ़ कर देते हैं कि मोदी सरकार ने कैसे  67 साल बाद तक देश में स्वच्छता कवरेज महज 38 फीसदी थावह मौजूदा सरकार के पहले ही कार्यकाल में शत प्रतिशत के करीब पहुंच चुका है. याद करें तो पहले जिस गैस कनेक्शन को लेकर राजनीतिक रोटी सेंकने का दौर थावही गैस कनेक्शन मोदी सरकार में अब तक 6 करोड़ 15 लाख से अधिक महिलाओं को फ्री में बांटा जा चुका है. आज देश के शत-प्रतिशत गांवों में बिजली पंहुच चुकी हैवहीं घरों में बिजली पंहुचाने का काम 98% तक पंहुच चुका है. यही सरकार है जिसने करोड़ों छोटे उद्यमियों को बिना गारंटी लोन मुहैया कराने से लेकर हर गरीब को बैंक खाते का अधिकार दिलाया है. यह सोचने की बात है कि अगर पहले की सरकारों ने भी इसी गति से काम किया होता तो आज देश की तस्वीर क्या होती.

Facebook Comments