मोदी सरकार आतंक के ख़िलाफ़ आज तक की सबसे सख्त सरकार: राजीव रंजन

पटना, मार्च 5, 2019: आतंक के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा उठाए गये हालिया कदमो के बारे में बताते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने मोदी सरकार को आतंक के ख़िलाफ़ आज तक की सबसे सख्त सरकार करार दिया. उन्होंने कहा “ जम्मू-कश्मीर में दशकों से जारी आतंकवाद पर केंद्र सरकार आज निर्णायक वार कर रही है, जिससे आतंकी और उनके सरपरस्त पूरी तरह बौखलाए हुए हैं. बीते दिनों केंद्र सरकार ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए अलगाववादी संगठन जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस संगठन पर देश विरोधी और विध्वंसक गतिविधियों में जुटे होने के साथ आतंकियों के साथ करीबी संबंध रखने का भी आरोप है, लेकिन राजनीतिक रसूख और वोटबैंक की राजनीति के कारण यह अब तक बचते आए थे. लेकिन मौजूदा सरकार ने बिना वोटों की परवाह किए राष्ट्रहित के लिए न केवल इस संगठन को बैन किया बल्कि इसके कई सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है. इससे पहले केंद्र सरकार ने वर्षों से सरकारी सुरक्षा का मजा लेते हुए भारत को कोसने वाले कश्मीर के प्रमुख अलगाववादी नेताओं से सारी सुविधाएं छीन ली, जिसमे हुर्रियत के 18 नेता और 160 अन्य राजनीतिज्ञ शामिल हैं. गौरतलब है की सरकार की कृपा से इन अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा में सौ से ज्यादा गाड़ियां लगी थीं. इसके अलावा 1000 पुलिसकर्मी इन नेताओं की सुरक्षा में लगे थे.”
श्री रंजन ने आगे कहा “ सरकार की प्रतिबद्धता से जम्मू-कश्मीर में आज आतंकवाद की कमर टूट चुकी है. मोदी सरकार के निर्देश पर सेना द्वारा चलाए जाए ऑपरेशन का ही असर है कि वर्ष 2018 में 250 से अधिक आतंकवादी ढेर किए गए हैं और ये सिलसिला आज भी लगातार जारी है. इससे पहले वर्ष 2017 में 200 से अधिक आतंकवादियों को मार गिरनाने में सफलता हासिल हुई थी. केंद्र सरकार के प्रयासों से आज पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के गढ़ कहा जाने वाला बारामूला अब पूरी तरह आतंक मुक्त हो चुका है. पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घाटी में सेना का खुली छूट दे दी है, जिसके बाद घाटी में आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वालों की शामत आई हुई है.”

Facebook Comments