छात्र-छात्राओं के विकास के लिए समर कैम्प आयोजित 

आगरा: एक सोच फाउण्डेशन के बैनर तले सेंट चर्चिल जू. हाईस्कूल, सीता नगर (आगरा) में एक समर कैम्प का आयोजन किया गया | जिसका शुभारंभ रौनक सोलंकी (हैड- खुशी इवेंट्स) ने अपने करकमलों से फीता काटकर व माँ शारदे की तस्वीर पर पुष्प चढाकर किया | इसके साथ ही उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं के सम्मुख अपनी बात भी रखी | उन्होंने कहा कि गर्मीओं की छुट्टीओं में बच्चों के लिए इस तरह के कार्यक्रम बड़े फायदे पहुंचाने वाले साबित होते हैं |

बच्चे अपने खाली समय में मेंहदी, डांस, ब्यूटीशियन, मॉडलिंग, सिलाई-कढाई जैसे अपनी-अपनी रुचि के विषय में ज्यादा सीख सकते हैं | और इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन का ध्येय भी यही होता है कि बच्चे ज्यादा से ज्यादा सीखकर अपने टैलेंट का विकास कर सकें |

कुल मिलाकर कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा | सैकड़ों छात्र – छात्राओं सहित गुंजन राजपूत (स्कूल प्रबंधक), संजीब वार्ष्णेय, हर्षित वार्ष्णेय, रेनू गरिमा वार्ष्णेय, गौरी राठौर, पूजा फौजदार, स्नेहा माथुर आदि की सराहनीय उपस्थिति रही | कार्यक्रम का सफल संचालन कीर्ति अग्रवाल ने किया |

Facebook Comments