नाखुन कटाकर शहीद होना चाहते है उपेन्द्र :-नीलमणि पटेल

पटना 07 फरवरी 2019 राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के प्रधान महासचिव सह भाजपा नेता नरेश महतो,महासचिव गणेश यादव एव राष्ट्रीय प्रवक्ता सह युवा नेता भाजपा नीलमणि पटेल ने एक प्रेस बयान जारी कर रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा एनडीए सरकार पर लगाये गये आरोपों को तथ्यहीन,बेबुनियाद एव सत्य से पड़े बताया है।
मोर्चा नेताओं ने उपेन्द्र कुशवाहा के बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि एनडीए से अलग होने के बाद प्रदेश की जनता के बीच अपना चेहरा चमकाने के लिए गैरजिम्मेदाराना व डपोरशंखी बातो का सहारा ले रहे है। पटना के डाकबंगला चौराहे पर रालोसपा कार्यकर्ता जिस तरह से पुलिस प्रशासन से भिड़ंत करते हुये देखे गये उससे साफ तौर पर यह जाहिर होता है कि रालोसपा बिहार मे अराजकता की राजनीति को बढावा देना चाहती है जो मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी जी के कुशल नेतृत्व मे चल रही एनडीए सरकार मे संभव नही है।
मोर्चा नेताओं ने यह स्पष्ट रुप से कहा कि प्रदेश की जनता यह जान चुकी है अवसरवादी व मौकापरस्त नेता है। शिक्षा व्यवस्था पर आवाज उठाने वाले रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा स्वयं केन्द्र मे शिक्षा  मंत्री पद पर रहे है तब शिक्षा के क्षेत्र मे विकासशील कार्य करने से इन्हे किसने रोका था? वे केवल थोथी दलिल देना जानते है। बिहार कि जनता उनके अति महत्वाकांक्षी व स्वार्थपूर्ण निम्न मानसिकता को समझ चुकी है। इनके किसी बातो का जनता पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नही है।

Facebook Comments