दारोगा भर्ती परीक्षा महिला अभ्यर्थियों ने भाजपा प्रदेश मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा

पटना:  18 अगस्त, 2019 भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में दारोगा भर्ती  परीक्षा महिला अभ्यर्थियों ने प्रदेश मंत्री अमृता भूषण से मिलकर ज्ञापन सौंपा । दारोगा भर्ती परीक्षा महिला अभ्यर्थियों ने मांग किया है कि दारोगा भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में सभी महिलाओं को एक श्रेणी मे रखते हुए सभी की लंबाई एक समान 155 सेंटीमीटर की जाए । महिला अभ्यर्थियों ने बताया कि हमसभी 150 से अधिक लड़कियां हैं, जो सामान्य वर्ग और पिछड़े वर्ग से आती हैं एवं सभी की औसत लंबाई 155 सेंटीमीटर है।

महिलाओं के लिए दारोगा भर्ती परीक्षा में लंबाई 160 सेंटीमीटर से घटा कर 155 सेंटीमीटर की जाए। सामान्य, पिछड़ा व अन्य सभी वर्गों की लड़कियों की औसत लंबाई एक समान होती है । दारोगा भर्ती परीक्षा की महिला अभ्यर्थियों में तरूणा कुमारी, विनिता कुमारी, अमृता कुमारी, रानी कुमारी, मुन्नी कुमारी, अर्पणा कुमारी, शालु मिश्रा, सोनी मिश्रा, खुशी कुमारी, अनीता सिंह, मनु प्रियम, समिक्षा भारद्वाज आदि  शामिल रहीं ।

 

Facebook Comments