दिल्ली देहात की मेट्रो एवं अन्य विकास कार्यों में उपेक्षा के विरोध में केजरीवाल को दिखाये काले झण्डे
Date posted: 9 February 2019

नई दिल्ली, 8 फरवरी। उत्तर पश्चिम जिला भाजपा के अध्यक्ष श्री नील दमन खत्री के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों नें दिल्ली सरकार के द्वारा नरेला सहित सम्पूर्ण दिल्ली देहात मे मेट्रो रेल के विस्तार को बाधित करने और साथ ही दिल्ली के गांवों को अच्छी स्वास्थ्य, शिक्षा, बस सेवा एवं अन्य विकास से वंचित रखने के विरोध में बवाना रोड़ नरेला में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को काले झण्डे दिखाये और सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों में प्रमुख थे जिला अध्यक्ष श्री नील दमन खत्री, पार्षद सुनीत चैहान, जिला भाजपा महामंत्री श्री रणधीर प्रधान, उपाध्यक्ष श्री सचिन मित्तल, पूर्व पार्षद श्री जय भगवान आदि।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे श्री नील दमन खत्री ने कहा की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली देहात को लगातार विकास से वंचित रखा है। किसान महंगी बिजली एवं फसल मुआवजे में हेरा फेरी तो सभी नागरिक मेट्रो लाइफ का लाभ ना मिलने से परेशान हैं। साथ ही 4 साल में सरकार की लापरवाही से यहाँ बस सेवा बदतर हो गयी है और नये स्कूल, कालेज या अस्पताल खोलने में भी देहात की पूरी उपेक्षा हुई है।
Facebook Comments