सांसद मनोज तिवारी ने घोंडा गुजरान खादर की जमीन का दौरा किया
Date posted: 9 February 2019

नई दिल्ली, 8 फरवरी। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री मनोज तिवारी ने आज घांेडा गुजरान खादर की उस जमीन का जायजा लिया जहाँ दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा पार्कों और झीलों का निर्माण किया जाना है। इस अवसर पर उनके साथ पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के जोन चेयरमैन श्री प्रमोद गुप्ता, जिला अध्यक्ष श्री अजय महावर, मीडिया विभाग के प्रदेश सह प्रमुख श्री आनंद त्रिवेदी सहित कई डी.डी.ए. के अधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने नाप-तौल कर पार्कों एवं झीलों का प्रारूप तैयार किया जिसे शीघ्र ही विकसित किया जाएगा।
श्री मनोज तिवारी ने डीडीए के अधिकारियों से बातचीत करते हुए पूरे विकास कार्य की जानकारी ली, इसके बाद उन्होंने कहा कि घोंडा गुजरान खादर की जमीन सौंदर्यीकरण के लिए दिल्ली में सबसे उपयुक्त जमीन है, इसके विकास के बाद क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी। लोगों को पर्यावरणीय माहौल मिलेगा, डीडीए की यह जमीन अतिक्रमण से बचेगी और यमुना नदी का संरक्षण भी होगा। उन्होंने बताया कि पर्यटन स्थल के रूप में इस जमीन को विकसित करने की योजना तैयार है और शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि इस जमीन के सामने लगभग पाँच लाख की आबादी वाली कई कॉलोनियां है जिनके हजारों लोग सुबह-शाम सैर करने के लिए इस जमीन और आस पास के जंगलों का रुख करते हैं।
Facebook Comments