तुरंत खोला जाये वजीराबाद का पुल: मनोज तिवारी
Date posted: 31 May 2019

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि मरम्मत कार्य के लिए वजीराबाद का पुल बंद किया गया था और इस पुल से आवागमन करने वाले वाहनों को खजूरी चैक की ओर मोड़ दिया गया था, जिससे वजीराबाद रोड, खजूरी पुस्ता रोड पर सुबह शाम जाम की स्थित बन गयी और यहाँ से आवागमन करने वाले लाखों लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि वजीराबाद पुल का मरम्मत कार्य पूर्ण हो चुका है और अब इसे जनता के लिए खोल देना चाहिए।
मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल और उनके नौसिखिए मंत्रियों की लापरवाही का खामियाजा उत्तर पूर्वी दिल्ली सहित क्षेत्र के लाखों लोगों को भुगतना पड़ रहा है और वजीराबाद पुल एवं पुश्ता रोड पर लगने वाला घंटों का जाम उसी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सिग्नेचर ब्रिज पर अपनी राजनीतिक बिसात बिछाने वाले केजरीवाल उतावलेपन में आधे अधूरे पुल का उद्घाटन कर देते हैं जबकि मरम्मत कार्य पूरा होने के बावजूद वजीराबाद पुल को न खोलकर लाखों लोगों की पीड़ा का कारण बन रहे हैं। श्री तिवारी ने अधिकारियों से बात कर पुल तुरंत खोलने के लिए कहा है ताकि जनता को एक बड़ी मुसीबत से बचाया जा सके।
Facebook Comments