मीसा भारती ने पाटलीपुत्र क्षेत्र की जनता का किया अपमान

पटना: बिहार भाजपा के प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने आरजेडी की राज्यसभा सांसद मीसा भारती पर पाटलीपुत्र की जनता के अपमान का आरोप लगाया है. मीसा भारती ने लोकसभा चुनाव पूर्व पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र की जनता के नाम अपने सांसद फंड के 15 करोड़ रुपये की अनुशंसा किया था लेकिन चुनाव हारने के बाद सभी अनुशंसाओं को रद्द कर दिया. इससे साफ़ जाहिर होता है की माननीय सांसद मीसा जी ने विभिन्न लोगों के नाम से यह झूठी अनुशंसा वोट प्राप्त करने के लिए प्रलोभन के वास्ते किया था. मीसा भारती जी ने अपने इस “अनुशंसा फ्रॉड” से पाटलीपुत्र की जनता खासकर दानापुर और मनेर को ठगा है जो लोकतंत्र का अपमान है.

 निखिल आनंद ने कहा कि जिस तरीके से मीसा भारती जी ने लोकसभा चुनाव के दौरान जनता को भरमाकर, धमकाकर, प्रलोभन देकर और ठगकर वोट लेने के लिए जो हथकंडा अपनाया उसकी पोल- पट्टी खुल गयी है. यही कारण है कि पाटलीपुत्र की जनता ने तीसरी बार मीसा जी एवं उनके परिवार को चुनाव में परास्त किया है. मीसा भारती जी को पाटलीपुत्र की जनता के साथ किये गए छल के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.

Facebook Comments