बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने ट्वीटर पर प्रशांत किशोर का कार्टून लॉन्च किया

पटना: बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने प्रशांत किशोर की दिल्ली से कोलकाता की यात्रा पर एक कार्टून ट्वीटर पर लॉन्च करते हुए हमला किया और कहा कि- “प्रशांत किशोर जी! क्यों भूल जाते हैं कि आप अब चिट फंड या शेयर कंपनी के कर्मचारी नहीं बल्कि राजनीति में हैं जहाँ सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता की कद्र होती है।

सवाल तो पूछे ही जायेंगे लेकिन सवाल से डरकर या घबड़ाकर सन्यास लेने की जरुरत नहीं है! आप जवाब दीजिए कि लॉकडाउन का उल्लंघन क्यों किया? और कार्गो फ्लाइट के सामान के साथ चोरी- छुपे दिल्ली से कोलकाता कैसे गए? अगर वे कहते हैं कि कार्गो में नहीं दूसरे वाहन से गए तो उसका भी अनुमति पत्र सार्वजनिक करे? प्रशांत को दाएँ-बाएँ न करते हुए और अनर्गल प्रलाप किए बिना सवाल का जवाब देना चाहिए।”

बिहार भाजपा प्रवक्ता ने उदाहरण देते हुए कहा कि प्रशांत किशोर को झूठ बोलने और चोरी करने की पुरानी आदत है। पिछले दिनों अपने ही साथ काम कर चुके एक पुराने सहयोगी शाश्वत गौतम ने कंटेंट चोरी और डिग्री- बायोडाटा के फर्ज़ीवाड़े का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज़ किया था तब भी बिना जवाब दिए भाग खड़े हुए थे। यही नहीं कोरोना में बिहार के 2 लाख गरीब लोगों को प्रतिदिन खिलाने की सार्वजनिक घोषणा की थी लेकिन उसके बाद से ऐसे सीन से गायब हो गए हैं। प्रशांत बिहार सरकार पर हमला कर रहे थे, दूसरों का अनुमति पत्र सार्वजनिक कर रहे थे। अभी तक प्रशांत दूसरों से यात्रा का प्रमाण पत्र माँग रहे थे अब लॉकडाउन में खुद यात्रा कर रहे हैं तो उसका अनुमति पत्र उनको सार्वजनिक तो करना ही चाहिए।

डॉ. निखिल आनंद ने आक्रमक होते हुए कहा कि, “प्रशांत किशोर एक मार्केटिंग, प्रोपोगंडा और एडवर्टाइजिंग की बुनियाद पर खबरें प्लांट कर सुर्खियाँ बटोरने वाला एक बाजारू प्रोफेशनल आदमी है। राजनीतिक दलाली करने के दौरान उपजी राजनीतिक महत्वकांक्षा के कारण वे अब दुविधा (Suspense), भ्रम (Confusion) और अवधारणा (Hypothesis) का तंत्रजाल खड़ा कर जनता को ठगने और भरमाने का प्रयास कर रहे हैं।”

Facebook Comments