सूर्य प्रताप शाही ने प्रधानमंत्री किसान योजना के संबंध में सभी समस्याओं के समाधान के लिए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
Date posted: 10 May 2020

लखनऊ: प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने समस्त उप निदेशक कृषि को प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत पात्र किसानों को लाभान्वित करने तथा उनकी समस्याओं का समाधान भी कराये जाने के निर्देश दिये। यह निर्देश शाही ने आज योजना भवन लखनऊ में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिये। उन्होंने उप निदेशक (कृषि) को निर्देश दिये कि न्याय पंचायत स्तर पर अग्रणी किसानों व प्रधानों का एक व्हाट्सअप ग्रुप तैयार किये जायें तथा ग्रुप पर ही कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित कराया जाय तथा यदि कोई किसान अपनी समस्या से व्हाट्सअप ग्रुप पर अवगत कराता है तो किसानों की समस्या का समाधान करायें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन किसानों के खाते आधार से लिंक नहीं है उन किसानों के खातों को लिंक कराने की व्यवस्था बनायी जाय। इसके अतिरिक्त कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री किसान योजना के संबंध में सभी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये, जनपद हरदोई के 6.05 लाख तथा जनपद आजमगढ़ के 5.86 लाख किसानों के आधार सही हुये है जो सर्वाधिक हैं। ये लोग कैसे कर रहे हैं बतायें, ताकि दूसरों को प्रेरणा मिले, जनपद बिजनौर में किसानों की सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिये एक सूची बनायी गयी है। वह कैसे किसानों की समस्या का समाधान कर रहे हैं, बतायें एवं माह जून तक सभी आधार करेक्शन फाइनल कराने पर भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि माह जून तक सभी आधार करेक्शन फाइनल करना है और नये थ्ममक व्चमद ैवनतबम क्ंजं में अधिकांश किसानों का मोबाइल नम्बर है, उनसे सम्पर्क कर अभिलेख प्राप्त करें और सत्यापन करायें।
Facebook Comments