वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ के निधन पर केशव प्रसाद मौर्य ने व्यक्त किया गहरा शोक
Date posted: 10 May 2020

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आगरा में कोरोना से संक्रमित हुए वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा उनके निधन की दुःखद सूचना से उनका मन बहुत आहत हुआ है। उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूर्णनीय क्षति है। उन्होंने कहा कि करोना से जंग लड़ते-लड़ते, जिंदगी की जंग से हार गए कलम के सिपाही 50 वर्षीय पंकज कुलश्रेष्ठ बहुत ही मृदुभाषी व सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उन्होंने पत्रकारिता जगत में जो छाप छोड़ी वह लोगों लिए के एक मिसाल है।
वह भारतीय संस्कृति व समाज के विकास के क्षेत्र में अपनी कलम के माध्यम से लगातार संघर्ष करते रहे। मौर्य ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
केशव प्रसाद मौर्य ने फील्ड में कार्यरत सभी पत्रकारों एवं कोरोना के फ्रंटलाइन वारियर्स से अपील की है कि वह कोरोना महामारी के संकट काल में अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। काम के दबाव व अति उत्साह में अपने जीवन को दांव पर ना लगाएं। कार्य क्षेत्र में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपना कार्य करें। क्योंकि दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति हैं, लेकिन अपने परिवार के लिए आप पूरी दुनिया हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना जैसी महामारी में आत्म अनुशासन बनाए रखना बहुत जरूरी है।
उप मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में प्रवासी मजदूरों के साथ हुई रेल दुर्घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा है कि यह बहुत ही दुःखद एवं अत्यंत हृदय विदारक दुर्घटना है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए मृतकों के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Facebook Comments