क्या मजदूरों से पैसे लेने के लिए सोनिया का आभार प्रकट कर रही है कांग्रेस: राजीव रंजन

पटना: प्रदेश कांग्रेस द्वारा श्रमिक रेल के लिए सोनिया गाँधी को आभार व्यक्त करने पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने पलटवार करते हुए पूछा कि क्या कांग्रेस शासित राज्यों में मजदूरों से पैसे वसूलने के लिए सोनिया का आभार किया जा रहा है. उन्होंने कहा “ अपने युवराज के चक्कर में कांग्रेस के नेताओं की स्थिति अब इतनी डांवाडोल हो गयी है कि वह अब पार्टी द्वारा फैलाए झूठ को ही सच मानने लगे हैं. यह इनका मानसिक दिवालियापन ही है कि गरीबों, मजदूरों और छात्रों के लिए केंद्र सरकार की पहल का श्रेय यह सोनिया गाँधी को देने लगे हैं.

जबकि देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि कांग्रेस ने सेवा के बजाए, अपनी तरफ से इस मामले को राजनीति में उलझाने की भरपूर कोशिश की है. एक सोची समझी रणनीति के तहत पहले इनके नेताओं ने केंद्र सरकार पर मजदूरों से पैसा लेने का झूठा आरोप मढ़ा, उसके बाद अपने नेताओं के झूठ को सच दिखाने के लिए राजस्थान, महाराष्ट्र जैसे कांग्रेस शासित राज्यों ने मजदूरों से किराया लेना शुरू कर दिया, जिसका भंडाफोड़ खुद मीडिया ने कर दिया. गौरतलब हो कि श्रमिक ट्रेन का 85% किराया केंद्र सरकार अकेले वहन कर रही है, बाकी सिर्फ 15% किराया ही राज्यों को वहन करना है. केंद्र सरकार ने बाहर फंसे बिहारवासियों के लिए प्रथम चरण में 121 ट्रेनों को मंजूरी दे दी है, जिसमें से अभी तक 70 ट्रेनों के जरिए 82, 544 लोग बिहार वापस आ चुके हैं. आवश्यकता पड़ने पर और भी ट्रेनें चलायी जायेंगी.”

श्री रंजन ने कहा “ सशक्त नेतृत्व के अभाव में वर्तमान कांग्रेस पूरी तरह से झूठ की मशीन बन के रह गयी है. पूरे लॉकडाउन में इनके नेता कहीं दिखाई तक नहीं पड़ें. लोगों को यह पता तक नहीं चल रहा है कि राज्य में कांग्रेस पार्टी है भी की नहीं. लेकिन जनता से पूरी तरह कटे कांग्रेस के इन नेताओं को अभी झूठ का प्रचार करने से फुर्सत नहीं है. रोजाना इनके नेता एक नया झूठ लेकर जनता के सामने आते हैं और बाद में उसकी भद्द पिटने के बाद नये झूठ के आविष्कार में जुट जाते हैं. वास्तव में इन्होने ठान लिया है कि कांग्रेस पार्टी को जड़ से मिटा कर ही दम लेंगे. कांग्रेस के नेता यह जान लें कि ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ के इस नेक काम में, उनके झूठ से आजिज हो चुकी बिहार की जनता उनका पूरा साथ निभाएगी.”

Facebook Comments