लॉकडाउन में शराब की दुकान खोलने के खिलाफ राठौर का अनशन दूसरे दिन भी जारी

पटना: लॉकडाउन में शराब की दुकान खोलने के खिलाफ राठौर का अनशन दूसरे दिन भी जारी दक्षिणी चांदमारी रोड स्थित चाँदवती बालाजी अपार्टमेंट में अपने आवास में केन्द्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में ही शराब की दुकान खोलने के निर्णय के विरोध में अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर का अनिश्चित कालीन अनशन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। राठौर का कहना है कि आज जब पूरा देश करोंना जैसे महामारी की चपेट में है।मरने बालो की संख्या दो हजार से ऊपर हो गयी।संक्रमित रोगियों की संख्या साठ हजार के ऊपर पहुच गयी है, और ऐसे में लॉकडाउन रहते शराब की दुकान खोलने के आदेश देकर केंद्र सरकार करोना को देश मे फैलाने का काम कर रही है।

उनका यह अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार शराब दुकान खोलने के आदेश वापस नही लेती है।आज शराब दुकान खुलने से सोशल डिस्टेंस का जहा धज्जियां उड़ रही है वही हजारों लोग संक्रमित हो रहे है।केंद्र सरकार का यह निर्णय आने बाले दिनों में देश के लिये घातक होगा।

अनशन स्थल पर राठौर से मिलकर इस आंदोलन में साथ देने वालो में राजीव कुमार सिंह, इंद्रजीत प्रसाद, संजय पाठक, राजनाथ सिंह, उमेश कुमार सिंह, विनोद पंजियार, रवि कुमार, जदयू नेता मनोज लाल दास मनु प्रमुख थे।

Facebook Comments